The Teachers we need for the education we want: The global imperative to reverse the teacher shortage
05-Sep-2023
Extending my heartfelt congratulations to all the Present, Past & Future Teachers. Being a Teacher I know every Teacher is a student everyday. We learn from our Teachers, Friends, Patients and even from students.
हम जानते हैं कि जब सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तब उनके कुछ पूर्व छात्रों द्वारा उनका जन्मदिन राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की अनुमति उनसे चाही गई। इस पर डॉ राधाकृष्णन ने सुझाव दिया कि उनका जन्मदिन मनाने के बजाए इस दिन शिक्षकों के सम्मान के लिए निर्धारित कर शिक्षक दिवस मनाया जाना चाहिए। तभी से हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा भी वैश्विक स्तर पर शिक्षकों के सम्मान और संवर्धन के लिये 5 सितम्बर कों विश्व शिक्षक दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया और प्रत्येक वर्ष के लिये एक थीम भी निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।
उनेस्को की विश्व शिक्षक दिवस 2023 की थीम निम्नवत है -"The Teachers we need for the education we want: The global imperative to reverse the teacher shortage".